Preamble to the Constitution of India [भारत के संविधान की प्रस्तावना]
हमारे संविधान की प्रस्तावना U.S.A के संविधान से लिया गया है प्रस्तावना में कहा गया है संविधान का पिता सुप्रीम कोर्ट है प्रस्तावना संविधान का हिस्सा है N.A. Palkhivala ने कहा कि"The Preamble is identify card of Constitution "
![]() |
Constitution priamble in hindi संविधान की प्रस्तावना |
केसवानंद भारती मुकदमा भारत का सबसे प्रचलित मुकदमा रहा है यह मुकदमा अब तक सबसे ज्यादा जजों द्वारा सुना गया मुकदमा है
Interesting fact
केशवानंद भारती मुकदमा 1973 ईस्वी में हुआ था इस मुकदमे को सुनने के लिए 13 जज ्बैठे थे इसका फैसला 9 और 4 जजों के बहुमत से हुआ इस मुकदमे के कारण हमारे संविधान में एक नया बदलाव हुआ
इस मुकदमे से यह फैसला आया कि Parliament प्रस्तावना में संशोधन कर सकता है लेकिन पार्लियामेंट को यह अधिकार नहीं है कि वह प्रस्तावना की मूलभूत इकाई को बदल सके
संप्रभुता समाजवाद धर्मनिरपेक्षता लोकतंत्र तंत्र गणतंत्र क्या है
यह 5 बिंदु हमारे संविधान की प्रस्तावना के मुख्य बिंदु है इनको नीचे दिए गए कुछ अच्छे शब्दों में समझाया गया है
- Sovereign संप्रभुता इस शब्द को फ्रांस से लिया गया है संप्रभुता को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था इसका मतलब देश अब एकदम स्वतंत्र है वह अपनी नीतियां तथा कानून बनाने का अधिकार रखता है
- Sccialist समाजवाद Poverty,Malnutrition (कुपोषण), Discrimination( भेदभाव) , Untouchability( छुआछूत) , Ignorance , Inequality(असमानता) इन पांच बुराइयों को समाज से दूर करना समाजवाद का मतलब है
- Secular (धर्मनिरपेक्षता ) इसका अर्थ यह है कि देश में कोई राष्ट्रीय धर्म ना हो
- Direct ( प्रत्यक्ष) प्रत्यक्ष लोकतंत्र में देश का कानून जनता से पूछ कर बनाया जाता है ऐसा करने वाला पूरे विश्व में एकमात्र देश जिसका नाम स्वीटजरलैंड है
- Indirect ( अप्रत्यक्ष) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र में जनता अपने विशेष सदस्यों को चुनती है और वही सदस्य सरकार बनाते हैं और सरकार द्वारा हमारे लिए कानून बनाया जाता है
हमारे देश भारत में अप्रत्यक्ष लोकतंत्र है
5. Republic ( गणतंत्र) गणतंत्र शब्द फ्रांस के संविधान से लिया गया है इसमें क्या होता है कि जो हमारे देश का पीएम Prime minister होगा वह जनता द्वारा चुना गया होगा
Some important question related Preamble
1.स्वतंत्र संविधान सभा की मांग कांग्रेस द्वारा किस वर्ष में रखी गई थी
Answer--- 1938
2.संविधान सभा किसके द्वारा गठित की गई थी
Answer--- केबिनेट मिशन प्लान द्वारा
3.किसे गांधी जी ने पोस्ट डेटेड चेक के रूप में संदर्भित किया था
Answer---स्टफोर्ड क्रिप्स
4.दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इंग्लैंड किस बल का हिस्सा था
Answer---इलाइट फोर्स
5.भारत की संविधान सभा में कितने मनोनीत सदस्य थे
Answer---93
6.संविधान सभा का सदस्य कितनी आबादी का प्रतिनिधित्व करता था
Answer--10 लाख
7.वह कौन सी अंतिम रियासतें थी जो भारत में विलय हो गई और संविधान सभा का हिस्सा बन गई
Answer---हैदराबाद
8.संविधान सभा का पहला अस्थाई अध्यक्ष किस संविधान की पद्धति के आधार पर चुना गया था
Answer---फ्रेंच संविधान
9.संविधान सभा की सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था
Answer---बी एन राव
10.जब संसदीय कार्य किया गया तो संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे
Answer---जीबी मालवंकर
11.संविधान सभा के कितने सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया और भी बाद में पाकिस्तान की संविधान सभा में शामिल हो गए
Answer--- 90
0 टिप्पणियाँ
Thanks you
Emoji